ओ नीले गगन

मैं तेरे सारे रंग चुराउंगी

नयी भोर की तरह जो जागी हूँ

गुलाबी शाम सी ढल जाउंगी

फिर सियाही रात की 

गोद मे कहीं छिप जाउंगी

या तेरी अंतहीन ऊँचाई में तारे सी टिमटिमाउंगी


और जो तुम कह दो कभी

कि धरा की गोद मे की मेरी शैतानी याद आती है तुम्हे

तो टूट कर तुम्हे बताउंगी

कि सुनती हू तेरी हर एक बात मैं


 मिट्टी से जुड़ कर फिर

फूल बनकर एक नयी उम्मीद जगाउंगी

और तुम्हे यही तो बताना है

कि हर जनम तुम्हे पाउंगी 

तेरे ही आँचल तले 

फिरसे खिलखिलाउंगी

और ऐसे ही फिर सताउंगी


माँ तुम क्या इस अंबर से कम हो?

तुम ही तो नभ नीलम हो

गोद तुम्हारी कभी ना छोटी पड़ती

मैं कितनी ही बड़ी हो जाउन

तुम्हारी गोद मे ही सुकून अतुल्य पाउंगी


ओ नीले गगन

मैं तेरे सारे रंग चुराउंगी
तेरी अंतहीन ऊँचाई में मैं
तारे सी टिमटिमाउंगी

Comments

Popular posts from this blog

Through the ripples under the canopies of palm-- We met ourselves!

क्या कनक चाह मैं धरूं?

“Mist and Majesty” ~ When The Truth Rises